Close

District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal said that a large-scale effort has been made by the state government, voluntary organizations and others to prevent infection of Covid-19

Publish Date : 23/04/2020

रूद्रपुर 23 अपे्रल- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार, स्वयं सेवी संगठनो एवं अन्य द्वारा व्यापक स्तर पर प्रयास किये जा रहे है जो सराहनीय तथा समाज के लिए प्रेरणाश्रोत भी है। उन्होने बताया जनपद के विभिन्न क्षेत्रों मे काम करने वाले कार्मिको द्वारा भी स्वैच्छानुसार मुख्यमंत्री राहत कोष मे अपना योगदान दिया जा रहा है। उन्होने बताया वर्तमान मे प्रदेश मे लाॅकडाउन लागू है जिस कारण प्रदेश की गरीब एवं असहाय जनता के सम्मुख आजीविका की समस्या उत्पन्न हो गयी है, जिसमे जनपद स्तर के समस्त विभागो द्वारा पूर्ण मनोयोग से दिन-रात कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया राजकीय कार्मिक होने के साथ-साथ हम सभी प्रदेश के जिम्मेदार नागरिक भी है, इस नाते संकट की इस घडी मे हमारा भी नैतिक दायित्व बनता है कि प्रदेश सरकार की हरसम्भव सहयोग किया जाए। इस सम्बन्ध मे उन्होने जनपद मे स्थित राजकीय कार्यालयो/नगर निगमो/स्वायत्तशासी निकायो मे कार्यरत समस्त कार्यालयाध्यक्षो से अपील की है कि आपदा की इस घडी मे अपने कार्यालयों मे कार्यरत कार्मिको से स्वैच्छानुसार श्रेणी क, ख से 03 दिन, श्रेणी ग से 02 दिन व श्रेणी घ से 01 दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष मे योगदान कर इस पुनीत कार्य मे अपना अमूल्य योगदान दे।

– – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar