Close

District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal held a video conference with SDM, Health Department and concerned CO about various arrangements to prevent corona virus infection

Publish Date : 07/04/2020

रूद्रपुर 07 अपै्रल,2020- कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार देर सांय जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने एसडीएम, स्वास्थ विभाग एवं सम्बन्धित सीओ के साथ वीडियो कान्फे्रंस की। उन्होने तहसीलो में व्यवस्थाओ की जानकारी लेते हुये मेडिकल, पुलिस एवं राजस्व टीम को आपस में बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने और कोई भी आवश्यकता पडने पर जनपद मुख्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम नम्बर-05944-250250 पर अवगत करने के निर्देश दिये।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को कोरोना संक्रमण की रोक-थाम हेतु तहसील स्तर पर किये गये प्रबन्धो की नियमित माॅनिटरिंग करने को कहा। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट में आपसी समन्वय व बेहतर कम्यूनिकेशन होना बहुत आवश्यक है। इस लिये तहसील स्तर पर पुलिस, राजस्व व मेडिकल टीम आपस मे बेहतर समन्वय रखे। उन्होने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशो के अनुसार कार्य करें व निर्देशो का कडाई से पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि हालात के अनुसार आदेश परिर्वतन होते रहेगें। जिसका हमे धैर्य के साथ अनुपालन करना होगा। उन्होने कहा कि अभी भी छोटी-छोटी समस्याएं आ रही है जिन्हे आपको अपने स्तर से आपसी तालमेल व सुझ बुझ के साथ हल करना होगा। उन्होने तहसील स्तर पर एसओजी गठित करने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो के दिये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट को व्हाट्सप ग्रुप बनाने व सभी डाक्टरो को व्हाट्सप गु्रप से जोडने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि स्वास्थ से सम्बन्धित किसी भी क्षेत्र में कोई भी परेशानी आती है तो व्हाट्सप के माध्यम से सीएमओ को अवगत कराये। उन्होने सीएमओ को तहसीलो में पीपी किट, मास्क एवं थर्मामीटर शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ कर्मियो को कोरोना संक्रमित व्यक्तिओ के इलाज के दौरान विशेष रूप से सावधानी बरतने को कहा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को अपने स्टाप के साथ प्रतिदिन ब्रिफिंग करने को कहा ताकि कोई भी समस्या का तत्काल समाधान किया जा सकें। उन्होने कहा कि किसी भी लापरवाही को बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा गलती ना हो इसके लिये सजग रहे। उन्होने कोविड-19 के नोडल अधिकारी बंशीधर तिवारी को समय-समय पर कोरोना कार्यो का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा लाॅक डाउन की अवधी में सभी के घरो तक आवश्यक वस्तुओ की सप्लाई करायी जाय। उन्होने कहा आवश्यक वस्तुओ की सप्लाई के समय कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये समाजिक दूरी का अवश्य ध्यान दिया जाय। जिलाधिकारी ने सभी के साथ कोरोना संक्रमण नियंत्रण सम्बन्धित व्यवस्थाओ के साथ ही कोरंटाइन व स्वास्थ से सम्बन्धित अन्य विषयो पर चर्चा कर सुझाव लिये। उन्होने कहा सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों मे लाॅक डाउन का पालन कराते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य कराये। उन्होने निर्देश देते हुये कहा नगर निगम, नगर पालिकाओ व नगर पंचायतो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के वार्डो को सेनिटाइजेशन किया जा रहा है इस कार्य को निरन्तर कराते हुये इसकी भी समय-समय पर माॅनेटरिगं की जाय।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, कोविड-19 के नोडल अधिकारी हरीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमएस रखोलिया, एसीएमओ डा0 उदय प्रताप सिंह, प्रशिक्षु आइएएस विशाल मिश्रा, एसडीएम मुक्ता मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल आदि उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar