District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal gave necessary guidelines to all the office heads, business establishments and industrial institutes of the district regarding prevention of Corona virus in private offices / business establishments and industrial places
रूद्रपुर 19 मार्च- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद के सभी कार्यालयध्यक्षो, व्यवसायिक प्रतिष्ठानो व औद्योगिक संस्थानो को निजी कार्यालयांे/व्यसायिक प्रतिष्ठानांे एवं औद्योगिक आस्थानो/कार्य स्थलों मे कोरेना वायरस की रोकथाम के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होने कहा विश्व भर के विशेषज्ञो ने कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए भीड-भाड या किसी भी जमावडे को टालने या सम्भव हो सके तो स्थगित करने की सलाह दी गई है। उन्होने निर्देश दिये है कि जहां तक सम्भव हो कार्मिकों से घर से ही काम कराने की प्राथमिकता दी जाए, कार्मिको से शिफ्ट मे काम करवाया जाए तथा प्रत्येक शिफ्ट मे आवश्यकतानुसार एवं कम से कम श्रमिको/कार्मिको को ही बुलाया जाए, यह सुनिश्चित करे कि कार्य स्थल साफ और स्वच्छ रहे, कार्य स्थलो मे बैठको या समारोह इत्यादि का आयोजन स्थगित करे। सम्भव हो सके तो बैठको के लिए विडियों कांफ्रेसिंग का उपयोग किया जाए, खांसी, जुकाम, सांस लेने मे तकलीफ के लक्षण वाले कर्मचारियो को कार्य स्थल पर न आने दे उसे अवकाश स्वीकृत किया जाए, कार्य स्थल मे कर्मचारी अभिवादन/शिष्टाचार मे हाथ न मिलाये व अन्य गौर सम्पर्क तरीको का उपयोग किया जाए, कार्य स्थलों के सभी वाॅश रूम मे साबुन, हैण्ड वाॅश और सेनेटाइजर रखवाना सुनिश्चित किया जाए तथा हाथो को अच्छी तरह धोया जाए। खांसते अथवा छीकते समय अपने मुह एवं नाक को रूमाल से ढके, यदि किसी व्यक्ति मे खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण हो तो उससे दूरी बनाते हुए सावधानी बरते, बाहर से आने पर एवं नाक, आख अथवा मुॅह को छूने के बाद अपने हाथों को नियमित रूप से साबून एवं पानी से अच्छी तरह धोये। उन्होने कहा अधिक मात्रा मे तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का सेवन करे, खुले एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थो क सेवन बिल्कुल न किया जाए, बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाई न ली जाए। उन्होने बताया अधिक जानकारी हेतु स्वास्थ्य विभाग की हैल्पलाईन 104 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने कहा बुखार, जुकाम, खांसी या सांस लेने मे दिक्कत जैसे लक्षण उत्पन्न होने पर नजदीकी चिकित्सालय मे सम्पर्क करे।
– – – –
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com