Close

District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal deliberated through video conferencing with the Deputy District Magistrate through video conferencing, keeping in mind the general condition of corona virus infection and the needs of the general public to prepare a list of which shops / institutes should be opened and Gave instructions

Publish Date : 25/04/2020
IMG_1796v

रूद्रपुर 24 अप्रैल,2020- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण की सामान्य स्थिति व आम जनमानस की आवश्यकताओ को ध्यान में रखते हुये उप जिलाधिकारियो के साथ वीडियो काॅफ्रेन्सिगं के माध्यम से विचार विमर्श करते हुये कौन सी दुकाने/संस्थान खुलनी चाहिये की लिस्ट तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने वीडियो कान्फे्रन्स के माध्यम से अब तक खाद्य समाग्री वितरण एवं वर्तमान में कितने की और  आवश्यकता है की सूची भी उपलब्ध करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जो संस्था एवं एनजीओ व समाज सेवीओ द्वारा फ्रुड्स पैकिट व खाद्य समाग्री वितरण कर रहे  है वे सम्बन्धित एसडीएम को अवगत कराये ताकि जरूरत मंदो को सही-सही फ्रुडस पैकिट व खाद्य समाग्री वितरण किया जा सकें। उन्होने  वितरण समाग्री की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिये। उन्होने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशो के तहत सोशल डिस्टेन्स एवं मास्क पहनना अनिवार्य है। उन्होने सम्बन्धित एसडीएम,सीओ,एसएचओ को अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन का रूट प्लान तैयार कर चैंक करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले ड्राईवर व क्लीनर पर विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होने सम्बन्धित ड्रईवर व क्लीनर एवं वाहन को सेनेटाइजर करने की भी व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निजी वाहनो एवं एम्बुलेन्स में मरीज व उसके साथ जो लोग होगें उन पर भी नजर रखी जाय।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह, ओसी एनएस नबियाल, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र आदि उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar