Close

District Magistrate Dr. Neeraj Khairwal reviewed the works being done by the Revenue Department

Publish Date : 22/11/2019
IMG_5901v

रूद्रपुर 21 नवम्बर-जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार मे राजस्व विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी किच्छा के आदेशों की हवहेलना करने पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार किच्छा महेन्द्र सिंह बिष्ट को निर्देशित किया गया कि वे कल तक रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा किये गये कार्यो की जांच कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये अन्यथा तहसीलदार के खिलाफ भी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। उन्होने कहा जो अधिकारी दिशा-निर्देशो का पालन नही करंेगे उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। उन्होने निर्देश देते हुए कहा सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार नियमित रूप से अपने न्यायालयों मे बैठकर लम्बित वादों का निस्तारण शीघ्र करे। इस कार्य मे कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी। जसपुर तहसील के अन्तर्गत वादों की पत्रावली के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर जिन पत्रावलियों का निस्तारण नही हुआ है उसकी जांच अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त को करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा विभिन्न तहसीलों के अन्तर्गत जो जमीन सम्बन्धी मामले न्यायालयों मे विचाराधीन है, उसका सत्यापन कर उनकी वर्तमान विस्तृत रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत की जाए। जिलाधिकारी ने कहा विभिन्न देयको की वसूली हेतु अभियान चलाया जाए ताकि मार्च तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण हो सके। उन्होने कहा जसपुर, काशीपुर, खटीमा व किच्छा तहसील के अन्तर्गत पिछले वर्ष की आरसी की वसूली नही हुई है, उसे प्राथमिकता से लेते हुए शीघ्र वसूली कराई जाए अन्यथा सम्बन्धित तहसीलदारों के खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व मे जलाशयों हेतु आवंटित भूमि की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, एसएलओ एनएस नबियाल, नरेश दुर्गापाल, एसडीएम विवेक प्रकाश, एपी बाजपेयी, निर्मला बिष्ट, मुक्ता मिश्रा, सुन्दर सिंह सहित तहसीलदार उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur