District Magistrate Dr. Neeraj Khairwal reviewed the progress of construction works in the district-run projects by the National Highways Authority of India

रूद्रपुर 05 मार्च,2020- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जनपद में संचालित परियोजनाओ एनएच-74 काशीपुर-सितारगंज एवं काशीपुर-नगीना अनुभाग एनएच-125 सितारगंज-टनकपुर एवं एनएच-87 रामपुर – काठगोदाम अनुभाग के निर्माण एवं चैडीकरण में आ रही कठिनाइयो एवं अब तक किये गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा चीफ लोनिवि, एनएच के आरओ व पीडी एवं सम्बन्धित अधिकारियो के साथ कैम्प कार्यालय में समीक्षा बैठक ली व सम्बन्धित अधिकारियो को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
उन्होने अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, लोनिवि एवं एनएच के अधिकारियो को सडक मार्गो का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा जिन मार्गो पर पैच वर्क, चैडीकरण, पेड कटान, विद्युत लाईन हटाने व धर्मिक स्थल हटाने एवं मुआवजा आदि के कार्य किये जाने है उन स्थाना पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो के साथ व स्थानीय लोगो से समन्वय स्थापित करते हुये आ रही कठिनाईयो को दूर करते हुये कार्यो में तेजी लाये। जिलाधिकारी ने एनएच द्वारा कार्यो में धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि जहा पर पैच वर्क किये जाने है उन स्थानो पर शीघ्र पैंच वर्क का कार्य पूर्ण किया जाय। उन्होने कहा कि कार्य स्थल की ड्रोन के माध्यम से फोटोग्राफ व वीडियोग्राफ उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि यह कार्य जनहित के है इसमे किसी प्रकार की कोताही वर्दास्त नही की जायेगी। समीक्षा के दौरान पुलभट्टा,किच्छा,काशीपुर, गदरपुर बाईपास रोड निर्माण के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, प्रशिक्षु आईएएस विशाल मिश्रा, एसडीएम मुक्ता मिश्र, ओसी एनएस नबियाल, नरेश दुर्गापाल सहित प्रभागीय वन अधिकारी, लोनिवि,विद्युत, जल संस्थान समेत सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
– – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890