Close

District Magistrate/District Election Officer Smt. Ranjana Rajguru attended the program at the conclusion of the training program of Returning Officer and Assistant Returning Officer (RO/ARO) of Kumaon Mandal in the auditorium of Uttarakhand Institute of Rural Development and Panchayati Raj

Publish Date : 01/10/2021
edasd

रूद्रपुर 30 सितम्बर,2021- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान के सभागार में कुमांऊ मण्डल के रिटर्निग आफिसर एवं सहायक रिटर्निग आफिसर (आरओ/एआरओ) प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होने सभी आरओ, एआरओ को कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को गम्भीरता से लेने की जरूरत है। क्योकि निर्वाचन कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी अधिकारी तटस्थ रहें व निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराया जाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस लिये जिस अधिकारी/कर्मचारी को जो दायित्व दिये जाते है वे अपने दायित्वों को भलीभांति निर्वहन करें। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो भी चुनाव से सम्बन्धित जानकारी दी जायेगी उसे अच्छी तरह समझे ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो बात सिखाई गयी है उसके अनुसार कार्य करें। इस दौरान उन्होने प्रशिक्षण  कार्यक्रम में आये अधिकारियों से अपने अनुभवों को साझा किया, उन्होने निर्वाचन कार्यालय द्वारा दिये गये प्रशिक्षण का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर यूआईआरडी के निदेशक पालिवाल, अपर जिलधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी, टेªनर प्रतिभा पारिक, एमए सैयद सहित कुमांऊ मण्डल के आरओ, एआरओ उपस्थित थे।
——————————-

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar