Close

District Magistrate and District Election Officer Smt. Ranjana Rajguru instructed the principals of various colleges of the district for the meeting of the sweep program organized in the Collectorate

Publish Date : 22/11/2021
qef

रूद्रपुर 20 नवम्बर 2021 (सू.वि.)- सभी पात्रों का नाम हो, मतदाता सूची में शामिल ताकि कोई भी पात्र न रहें अपने मताधिकार से वंचित। यह निर्देश जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलैक्ट्रेट में आयोजित स्वीप कार्यक्रम की बैठक जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दिये।
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 30 नवम्बर तक चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराने हेतु प्रारूप-6 तथा प्रवासी भारतीय नागरिकों के नाम सामान्य मतदाता सूची में पंजीकृत कराये जाने हेतु प्रारूप-6क, मतदाता सूची में अंकित किसी प्रविष्टि को हटाये जाने हेतु प्रारूप-7  तथा मतदता सूची में अंकित किसी त्रुटिपूर्ण नामा को शुद्ध किये जाने एवं पहचान पत्र खो जाने या नष्ट हो जाने की दशा में संशोधित पहचान पत्र  बनाये जाने हेतु प्रारूप-8 तथा एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत निवास स्थान परिवर्तित हो जाने के कारण नये निवास के पते पर पहचान पत्र बनाये जाने हेतु प्रारूप-8क भर कर परम्परागत तरीके से ऑफ लाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचि में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधित करने या ट्रांसफर हेतु www.nvsp.in  पर या voter hel line app  के माध्यम से भी ऑनलाईन आवेदन और भी आसानी से कर सकते हैं।
उन्होंने सभी प्राचार्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि महाविद्यलायों में अध्ययनरत् सभी पात्र विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूचि में शामिल हो। उन्होंने कहा कि नाम दर्ज कराने से छूटे विद्यार्थियों का नाम दर्ज कराने हेतु तीन दिन तक विद्यालयों में वृहद्ध अभियान चलाकर नाम दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने इस कार्य हेतु कॉलेज एम्बेसडरों का भी सहयोग लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अच्छा कार्य करने वाले विद्यलयों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने इस कार्य हेतु महाविद्यालयों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश सम्बन्धित क्षेत्रों को उप जिलाधिकारियों को दिये।
उन्होंने नगर निगमों, पालिकाओं व नगर पंचायत क्षेत्रों में कूड़ा वाहनों के माध्यम से लाउड स्पीकर के जरिये जनता को जागरूक करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललित नारायण मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रम बल्लभ बुधलाकोटी, ईडीएम जातवेद पाण्डे सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।
—————————-

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar