District level prize distribution program was organized in Vikas Bhawan auditorium under the chairmanship of Chief Development Officer Himanshu Khurana to encourage small entrepreneurs, handloom weavers and handicraftsmen under the District Industries Center

रूद्रपुर 04 मार्च,2021- जिला उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में लघु उद्यमियों, हथकरघा बुनकरों एवं हस्थशिल्पियों को प्रोत्साहित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमे जनपद के लघु उद्यमियों/हथकरघा बुनकारों एवं हस्तशिल्पियों को चयनित किये गये। लघु उद्यमि के क्षेत्र में मै0 सुशीमा लैबोरेट्रीज आईटीआई पंतनगर को प्रथम पुरस्कार, बजाज प्लास्टो इण्डस्ट्रीज शिमला पिस्तौर रूद्रपुर को द्वितीय पुरस्कार एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में श्रीमती नन्द देवी खटीमा को प्रथम पुरस्कार, फरमूद अहमद काशीपुर को द्वितीय पुरस्कार व हथकरघा बुनकर क्षेत्र में मौ0 यूनुस जसपुर को प्रथम पुरस्कार, श्रीमती कमर जहाॅ काशीपुर का द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर पीडी हिमांशु जोशी, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बीसी गुरूरानी, प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र ओपी भट्ट सहित लघु उद्यमी उपस्थित थे।
——————–
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com