Close

District Election Officer Udayraj Singh and Nodal Personnel Manish Kumar inspected the work of preparing election material kit at Yuva Kalyan Bhawan.

Publish Date : 10/04/2024

रूद्रपुर 10 अप्रैल, 2024 (सू.वि.)- जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह  व नोडल कार्मिक मनीष कुमार ने युवा कल्याण भवन में निर्वाचन सामाग्री किट तैयार करने के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान हेतु प्रत्येक सामाग्री अति महत्वपूर्ण होती है, इसलिए आयोग से प्राप्त सूची के अनुसार ही सभी सामग्री निर्वाचन किटों मंे रखना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारी निर्वाचन सामाग्री को निर्देश दिये कि सूची से मिलान करते हुये थैले बनाये तथा थैलों को विधानसभावार अलग-अलग रखा जाये। उन्होने कहा विधानसभावार किट बनाते समय यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि निर्वाचन नामावली सम्बन्धित मतदेय स्थल की ही हो। उन्होने कहा कि मतदान पार्टियों को मतदान सामग्री देने से पूर्व भी किट की भली-भांति जांच कर ली जाये ताकि कोई भी सामग्री छुटने न पाये। उन्होने नोडल निर्वाचन सामाग्री को यह भी निर्देश दिये कि मतदान दिवस से एक दिन पूर्व मतदान पार्टियों को बगवाड़ा मंडी से मतदान हेतु रवाना किया जायेगा, बगवाड़ा मंडी में भी सामाग्री सहित स्टांल लगाया जाये ताकि कोई भी मतदान सामग्री कम होने पर तत्काल मतदान कार्मिकों को उपलब्ध करायी जा सकंे।
इस दौरान नोडल अधिकारी कार्मिक मनीष कुमार, नोडल मतदान सामग्री भावना जोशी व उनकी टीम उपस्थित थी।

———————————
गोविंद सिंह बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर फोन नं-05944250890

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar