District Development Coordination and Monitoring Committee “Disha” Meeting
रूद्रपुर 13 नवम्बर- जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक दिनांक 16 नवम्बर 2019 को अपराहन 2ः00 बजे से सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित की जायेगी उक्त जानकारी देते हुए परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हिमांशु जोशी ने बताया बैठक में भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की जायेगी उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को बैठक से सम्बन्धित प्रगति रिर्पोट शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
– – – –
2- प्रभारी अधिकारी कृते जिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल ने बताया जिला न्यायधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर के निर्देशानुसार इस प्राधिकरण द्वारा नालसा (मानसिक रूप से अस्वस्थ तथा निःशक्त व्यक्तियों के लिये विधिक सेवाऐं) बहुदद्देशीय शिविर का आयोजन दिनांक- 24 नवम्बर 2019 (रविवार) को प्रातः 10ः00 बजे से सांय 03ः00 बजे तक बी0एस0वी इण्टर काॅलेज जसपुर ऊधमसिंह नगर में किया जा रहा है। उन्होने जिले में कार्यरत सम्बन्धित विभागों के सक्षम अधिकारियों/कर्मचारियों को उक्त शिविर में विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विभागीय स्टाॅल लगाने के निर्देश दिये है।
– – – –