District Collector Smt. Ranjana Rajguru took a meeting of the Air Field Environment Management Committee at Pantnagar Airport

रूद्रपुर 28 अगस्त,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू द्वारा आज पंतनगर एयरपोर्ट पर एयर फील्ड पर्यावरण प्रबन्धन समिति की बैठक ली। उन्होने कहा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्ध होनी चाहिये। सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि उप जिलाधिकारी, विमानपतनन निदेशक, प्रभागीय वनाधिकारी, थानाध्यक्ष पंतनगर एयरपोर्ट का सयुक्त रूप से समय-समय पर निरीक्षण करते रहे। उन्होने कहा वन्य जीवो का एयरपोर्ट के अन्दर प्रवेश न होने पाये इसके लिये उचित व्यवस्था अमल में लायी जाये। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष पंतनगर को निर्देश देते हुये कहा संजय कालोनी व मस्जिद कालोनी के आस-पास कुडा कचरा फेकने वालो पर कडी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा संजय कालोनी की ओर से यदि कोई बाहरी व्यक्ति बाउन्ड्रवाल पर खडा होता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने एसएलओ नरेश चन्द्र दुर्गापाल को निर्देश देते हुये कहा कि वे एनएच के अधिकारियो को पंतनगर एयरपोर्ट के अन्दर जाते समय सडक पर जहा पानी भर रहा है उसे ठीक करने हेतु निर्देशित करें।
इस अवसर पर निदेशक एयरपोर्ट एके सिंह, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एसपी प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी विशाल मिश्रा, एसएलओ नरेश चन्द्र दुर्गापाल, एसओ मदन मोहन जोशी, सीओ सीटी अमित कुमार आदि उपस्थित थे।
– – –