District Collector Smt. Ranjana Rajguru today gave necessary guidelines after in view Covid-19 and in the new year celebration in the Collectorate office

रूद्रपुर 30 दिसम्बर,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने आज अपने कलक्टेªट कार्यालय कक्ष में 31 दिसम्बर,2020 व आगन्तुक नव वर्ष मनाये जाने पर शांति व्यवस्था एवं कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियो/पुलिस क्षेत्राधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर चैकिंग करे व भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाईड लाईन का पालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि नव वर्ष मनाये जाने के लिये होटल स्वामियो एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानो द्वारा सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों से अनुमति लेना अनिवार्य होगा व बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने पर सम्बन्धित के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि आयोजन में सम्लित लोगों की संख्या कक्ष की क्षमता का 50 प्रतिशत तथा अधिकतम 100 लोग ही प्रतिभाग करेगें व खुले मैदान में कार्यक्रम आयोजन करने पर कोविड-19 के अनुसार व्यवहार जिसमे दो गज की दूरी के सिद्धांत का अनुपालन, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग किया जाना अति आवश्यक होगा। उन्होने कहा कि नव वर्ष कार्यक्रम मनाये जाने के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशो/नियमो का उल्लंघन दण्डनीय होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी, सीएमओ डा0 पीएस पंचपाल, एएसपी प्रमोद कुमार, एसीएमओ डा0 अवनाश खन्ना, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि उपस्थित थे।
—————
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com