District Collector Smt. Ranjana Rajguru surprise visit to civil hospital during Khatima visit on October 17 (Saturday)

खटीमा 18 अक्टूबर,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू 17 अक्टूबर (शनिवार) को खटीमा भ्रमण के दौरान नागरिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुषमा नेगी से ट्रामा सेन्टर की विस्तृत रूप से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कोविड-19 आइसीयू वार्ड का बारिकी से निरीक्षण किया व चिकित्सक को आइसीयू वार्ड के शेष कार्य को तत्तकाल पुरा करने के निर्देश दिये। उन्होने इस दौरान ओपीडी का निरीक्षण करते हुये प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले मरीजो की संख्या के सम्बन्ध में अभिलेखो का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि चिकित्सालय आने वाले प्रत्येक मरीज का विशेष रूप से ध्यान रखा जाय। उन्होने कहा कि चिकित्सालय में कोविड-19 संक्रमण की जानकारी से सम्बन्धित पोस्ट, बैनर लगाये जाय व लोगों को जागरूक किया जाय। उन्होने चिकित्सक से आवश्यक उपकरणों की भी जानकारी ली।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, तहसीलदार यूसुफ अली, डा0 वीपी सिंह, डा0 नवल किशोर गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
——————-