District Collector Smt. Ranjana Rajguru honored International Para Badminton player Manoj Sarkar with a check of Rs 12 lakh 25 thousand

18 दिसम्बर2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु ने अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को 12 लाख 25 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में आगे बढ़े जनपद स्तर से जो भी सहयोग होगा किया जाएगा।
मनोज सरकार 6-13 अक्टूबर 2018 में इंडोनेशिया के जकराता में तिर्तीय पैरा ऐशियन खेल का आयोजन हुआ था। जिसमें मनोज सरकार ने एकल प्रतियोगिता में सरहानीय प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक एवं डबल प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक हासिल किया। जिसके दृष्टिगत उत्तराखंड खेल विभाग द्वारा 12 लाख 25 हजार रुपये की धनराशि सम्मान के रूप में दी गई।
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com