Close

District Collector Smt. Ranjana Rajguru held a meeting with Deputy Officers / Chief Medical Officers through video conferencing for prevention of increasing infection of Covid-19 and better treatment of infected patients

Publish Date : 06/05/2021
IMG_5910v

रूद्रपुर 05 मई,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के बढते संक्रमण के रोकथाम एवं संक्रमितों मरीजांे के बेहतर उपचार हेतु वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से उप अधिकारियों/मुख्य चिकित्साधीक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु बैड, आक्सीजन, आई0सी0यू0, वैंटीलेटर, दवाईयाॅ आदि की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में किसी भी स्तर पर कोई कमी न होने दें। उन्होंने उप जिलाधिकारीयो को निर्देश दिये कि आक्सीजन, दवाइयाॅ, राशन इत्यादि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी में करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाये। उन्होने उप जिलाधिकारियो/ चिकित्साधीक्षकों को निर्देश दिये कि कोविड-19 की टैस्टिंग को और बढाया जाये। उन्होने कहा कि जिन क्षेत्रों में बुखार या मृत्यु के मामले अधिक आ रहे है उन क्षेत्रों को सर्विलांस पर रखा जाये व उन क्षेत्र के लोगों की टेस्टिंग कर दवाईयों की किट उपलब्ध करायी जाये। उन्होने निर्देश दिये कि सीमाओं पर निरंतर सैम्पलिंग करे इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते। उन्होने उप जिलाधिकारियो/मुख्य चिकित्साधीक्षकों को निर्देश दिये कि कोविड-19 गाईड लाइन के अनुसार सैम्पल लेने के समय लक्षण वाले सभी लोगों को दवाईयो की किट प्रत्येक दशा में दी जाये। उन्होने उप जिलाधिकारी किच्छा श्री नरेश चन्द्र दुर्गापाल को निर्देश दिये कि सूरजमंल मेडिकल कालेज में बनाये जा रहे कोविड अस्पताल की विद्युत व्यवस्था का विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ आज ही निरीक्षण कर कमियों को दूर किया जाये। उन्होने उप जिलाधिकारियो/मुख्य चिकित्साधीक्षकों को निर्देश दिये कि वाॅयो मेडिकल बेस्ट  का निस्तारण नियमानुसार किया जाये। उन्होन कहा कि मास्क, सामाजिक दूरी आदि सभी गाईड लाइनों के पालन हेतु आम जनता को जागरूक करने के लिए वृहद रूप से अभियान चलाया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, नोडल कोविड-19 अस्पताल मैनेजमेंट बंशीधर तिवारी, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, उप जिलाधिकारी  एपी बाजपेयी, डा0 आरके सिन्हा, डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल  आदि उपस्थित थे।
—————————————

 
Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar