District Collector Ranjana Rajguru today reviewed video conferencing from Amit Sinha, Director, Institute of Information Technology Development (ITDA), for installation of CCTV cameras in identified places of the district

रूद्रपुर-19 अगस्त- जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा आज जनपद के चिन्हित स्थानों मे सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु सूचना प्रौद्योगिकी विकास संस्थान (आई0टी0डी0ए0) के निदेशक अमित सिन्हा से विडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होने कहा जनपद के विभिन्न स्थानों पर संदिग्घ लोगो पर नजर रखने व अवैध खनन को रोकने के लिये 32 स्थान चयनित किये गये है। उन्होने कहा विभिन्न स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ उनका कंट्रोल रूम एसएसपी कैंप कार्यालय मे बनाया जाना है ताकि सीसीटीवी कैमरे की नियमित माॅनिटरिंग की जा सके। जिलाधिकारी ने निदेशक अमित सिन्हा से कहा इसे माॅडल के रूप मे विकसित किया जाए, इसके शीघ्र टेन्डर आमंत्रित कर इस कार्य को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाए। उन्होने कहा सीसीटीवी कैमरे अच्छी गुणवत्ता के लगाये जाए ताकि इनकी तसवीर साफ आने के साथ यह अधिक समय तक सुरक्षित रहे। जिलाधिकारी ने कहा सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये राज्य कर विभाग से भी लोकेशन ली जायेगी ताकि राज्य कर की भी चोरी रोकी जा सके। जिलाधिकारी ने बताया ये सीसीटीवी कैमरे जिला खनिज फाउन्डेशन (न्यास) के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि से लगाये जा रहे है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कंुवर ने बताया कंट्रोल रूम बनाने हेतु 15 सितम्बर तक का लक्ष्य रखा गया है। सीसीटीवी लगाने व उसकी लोकेशन चिन्हित करने के लिए थाना स्तरो पर लगातार बैठके की जा रही है। निदेशक अमित सिन्हा ने कहा जहां सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने है, वहां बिजली की आपूर्ति का ध्यान रखा जाए।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –