Close

District Collector Ranjana Rajguru reviewed the works to be done in the district under the Water Life Mission

Publish Date : 21/08/2020
DSCN6655v

रूद्रपुर-19 अगस्त- जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार मे जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद मे किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा की। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल निगम, जल संस्थान व स्वजल के अधिकारी जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सभी को पाईप लाईनो के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आपसी सामन्जस्य से कार्य करते हुए तकनीकी सर्वे करने के साथ-साथ डीपीआर तैयार करे। उन्होने कहा वित्तीय वर्ष 2020-21 मे 162 राजस्व ग्रामो मे 54380 को पाईप लाईन के माध्यम से शुद्ध पेयजल दिया जाना है, इसके लिए जल निगम/जल संस्थान व स्वजल कार्ययोजना बनाकर शीघ्र पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कार्य प्रारम्भ कर दे। जिलाधिकारी ने बताया जलजीवन मिशन के अन्र्तगत 2024 तक जनपद के 625 राजस्व ग्रामों में हर घर को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराना है इसके लिए 205713 ग्रामीण परिवारों का चयन कर 202594 घरेलू जल संयोजन लगाये जाने है। उन्होने कहा सभी अधिकारी गाईडलाईन के अनुसार कार्य करे। जिलाधिकारी ने कहा जनपद मे पेयजल हेतु जो निर्माणाधीन योजनाए है, उन योजनाओ से भी पहले चरण मे पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराये जाए। जिलाधिकारी ने कहा इस कार्य मे एनजीओ का भी सहयोग लिया जाए, जो एनजीओ इस कार्य को करने के लिए तैयार है, उन्हे डीपीआर व तकनीकी सर्वे की जानकारी होनी चाहिए।
पीडी हिमांशु जोशी ने बताया इस वित्तीय वर्ष में 162 राजस्व ग्रामों में 54380 लोगों को कनेक्शन दिया जाना है इसमें जल संस्थान द्वारा 3549 लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होने बताया वित्तीय वर्ष 2020-21 मे जल निगम को 93 राजस्व ग्राम, जल संस्थान को 46 राजस्व ग्राम व स्वजल को 23 राजस्व ग्राम को पेयजल आपूर्ति कराने का लक्ष्य दिया गया है।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, जल निगम के अधिशासी अभियंता पंचानन चैधरी, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अरूण शर्मा व जेपी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur