Close

District Collector Dr. Neeraj Kharwal took a meeting of District Disaster Management Authority in APJ Abdul Kalam Auditorium today and gave necessary guidelines to the officials

Publish Date : 10/06/2020
IMG_2222v

रूद्रपुर 09 जून- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक ली व अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा जनपद मे कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु अधिकारियो, कर्मचारियो, एनजीओ, जनप्रतिनिधियो, ग्राम प्रधानो द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। उन्होने कहा ग्राम सभाओ के अन्तर्गत विलेज क्वारंटीन के कार्यो मे जनपद के ग्राम प्रधानो द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा ग्राम प्रधानो द्वारा सामाजिक सहभागिता से भी क्वारंटीन किये गये व्यक्तियो हेतु भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है। उन्होने कहा इसके अलावा ग्राम प्रधानो की जो धनराशि विलेज क्वारंटीन मे खर्च हुई है, वह दी जायेेगी। उन्होने कहा जनपद मे अभी भी जो लोग बाहरी राज्यो के फंसे हुए है यदि वह जाना चाहते है, उनकी व्यवस्था कराई जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा आईआरएस से जुडे सभी अधिकारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का अभियान चलाये। उन्होने लोनिवि के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा मानसून सत्र को देखते हुए जिन सडको के जीर्णाेधार हेतु धनराशि उपलब्ध कराई गई है, उनमे शीघ्रता से कार्य कराये। उन्होने कहा जो ठेकेदार समय पर कार्य नही कर रहे है, उन्हे ब्लेक लिस्ट किया जाए। उन्होने कहा बाहर से आने वाले प्रवासी को मनरेगा के अन्तर्गत कार्य दिलाया जायेगा। उन्होने कहा जो प्रवासी स्वरोजगार योजना के तहत कार्य करना चाहते है, वे आॅनलाईन कार्य कर सकते है। उन्होने मानसून सत्र को देखते हुए बीएसएनएल के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा सभी क्षेत्रो मे बीएसएनएल की कनेक्टिविटी ठीक की जाए। जिलाधिकारी द्वारा बैठक मे राहत शिविर/पलायन शिविर में निवासरत व्यक्तियो की व्यवस्थाओ मे किये गये व्यय, विलेज क्वारंटीन/संस्थागत क्वारंटीन मे भोजन आदि की व्यवस्थाओ मे हुए व्यय, अस्थाई चैक पोस्ट के निर्माण मे होने वाले व्यय का अनुमोदन किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह ने कहा बरसात काल मे भी बैरियरो पर चैकिंग अभियान चलाया जायेगा। उन्होने कहा वर्तमान मे 32 चैक पोस्ट मे अस्थाई निर्माण की आवश्यकता है, इनमे अस्थाई निर्माण शीघ्र करवाया जायेगा। उन्होने कहा कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कुण्डेश्वरी, शक्तिफार्म, नानकमत्ता का डैम क्षेत्र चैकी को थाना बनाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जायेगा। उन्होने कहा जनपद मे 03 हजार एसपीओ (आपदा मित्र) भर्ती किये गये है, इनके द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, प्रशिक्षु आईएएस विशाल मिश्र, जयकिशन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar