Close

District Collector Dr. Neeraj Kharwal congratulated the residents of the district by planting mango, litchi etc. in the camp office on Harela festival

Publish Date : 17/07/2020
DSCN6296v

रूद्रपुर 16 जुलाई,2020- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने हरेला पर्व पर कैम्प कार्यालय में आम, लीची आदि का पौध लगाकर जनपद वासियो को बधाई दी। उन्होने जनपद वासियो से अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पौध लगाने को कहा। उन्होने कहा कि ज्यादा से ज्यादा फलदार/छायादार पौध लगाये और हरेला पर्व पर हम जनपद को हरा-भरा करने और उसे प्रदुषण मुक्त करने की मुहिम चलाये। उन्होने कहा कि प्रयास करना चाहिये कि पेड न काटा जाय। उन्होने कहा कि जनपद में हरेला पर्व पर 1 लाख 50 हजार पौध रोपण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि जिन स्थानो पर पौध रोपण का कार्य किया गया है उन पौधो की देख-रेख सम्बन्धित की होगी ताकि पौधो को जिवित रखा जा सके। उन्होने कहा कि एक माह बाद सम्बन्धित पौधो की वस्तु स्थिति की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेगें। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा ई-आॅफिस की एक मुहिम शुरू की गयी है जिसके अन्तर्गत हम अगले हरेला पर्व पर सभी विकास खण्ड स्तर के कार्यालयो को ई-आॅफिस से जोड दिया जायेगा। उन्होने कहा कि कलक्टेªट व विकास भवन को आगामी 31 दिसम्बर तक ई-आॅफिस से जोड दिया जायेगा। उन्होने कहा कि ई-आॅफिस कार्यप्रणाली लागू होने से जहां विभागीय कार्यप्रणाली में तेजी आयेगी एवं गुणात्मक सुधार होगा वही नागरिक सेवाओं को आॅनलाइन किये जाने से पारदर्शिता तथा जबाव देही में वृद्धि होगी। उन्होने कोविड-19 को देखते हुये सभी से मास्क व दो गज की दूरी अपनाते हुये अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की है।
हरेला पर्व पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने अपने निवास पर कटहल का पौध रोपण कर सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि सभी को अपने घर पर या आस-पास एक पौध अवश्य लगाना चाहिये जिससे हम पर्यावरण को संतुलित रख सकें। हरेला पर्व पर जनपद के सभी विकास खण्डो में भी पौध रोपण का कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी आदि उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur