Close

(COVID-19) Social / religious / sports / political / educational and family functions should not be done in all types of malls / procession house / bank house / farm house / hotel etc

Publish Date : 19/03/2020

रूद्रपुर 19 मार्च-विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नोबल कोराना को अन्तराष्ट्रीय महामारी घोषित कर दिये जाने के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा महामारी के प्रसार को रोकने व बचाव के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया है वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत इस संक्रमण के पूर्ण नियंत्रण हेतु निरन्तर कार्यवाही/अनुश्रवण करते रहना अति आवश्यक है। उन्होने कहा कोरोना वाइरस संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु Epidemic disease Act 1897 एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के प्राविधानो मे प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए समस्त प्रकार के माल्स/बारात घर/बैंकेट हाॅल/फार्म हाउस/होटल आदि में समाजिक/धार्मिक/खेल कूद/राजनितिक/शैक्षिक एवं पारिवारिक समारोह यथा सम्भव न किया जाय। उन्होने कहा यदि अपरिहार्य हो तो समस्त संचालक/प्रबन्धक अपने प्रतिष्ठान/समारोह में एक ही समय पर एक ही स्थान पर 50 से अधिक व्यक्तियों को एकत्र नही करेंगे, समस्त संचालक/प्रबन्धक अपने-अपने प्रतिष्ठान/समारोह में किसी भी व्यक्ति/कर्मचारी को सर्दी जुकाम, बुखार खांसी की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निकटतम् स्वास्थ्य केन्द्र में परीक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे, समस्त संचालक/प्रबन्धक अपने-अपने प्रतिष्ठान /समारोह स्थल में एक निश्चित अन्तराल में परिसर को सेनेटाइज करते रहेंगे तथा किसी भी परिस्थिति में बिना सेनेटाइज करे व्यक्तियों को प्रवेश नही करेंगे, समस्त संचालक/प्रबन्धक अपने-अपने प्रतिष्ठान /समारोह में संक्रमण से बचाव हेतु अभिवादन के समय आपस में हाथ न मिलाये अपितु हाथ जोड़कर नमस्ते करें आपस मे वार्तालाप करते समय कम से कम 01 मीटर की दूरी रखने हेतु प्रचार-प्रसार करेंगे, समस्त संचालक/प्रबन्धक अपने-अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को कार्यक्रम स्थल का पूर्ण रूप से सेनेटाइज कराने के उपरान्त ही मास्क ग्लब्ज आदि के साथ प्रतिष्ठान में कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे, समस्त संचालक/प्रबन्धक अपने-अपने प्रतिष्ठान/समारोह स्थल पर कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी ‘‘क्या करें, क्या न करें‘‘ की फ्लेक्सी बनाकर जगह-जगह पर लगाना सुनिश्चित करें।

– – – –

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com