Close

Covid-19 Related Review Meeting

Publish Date : 13/07/2021

रूद्रपुर 09 जुलाई,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्टेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियो के साथ कोविड-19 की समीक्षा बैठक लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड संक्रमण से होने वाले लोगों की मृत्यु प्रमाण-पत्र समय पर जारी करें व सम्बन्धित नगर निकायो को भी  उक्त सम्बन्ध में पत्र पे्रषित करना सुनिश्चित करें एवं सभी चिकित्सालयों में औषधी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखे ताकि सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि जो भी स्वास्थ्य से सम्बन्धित उपकरण, दवाईयां आदि व्यवस्था के लिये बजट की व्यवस्था के लिये स्वास्थ्य निदेशालय से भी समन्वय स्थापित करें व सीटी स्केन मशीन क्रय करने के लिये शीघ्र टेण्डर प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य से सम्बन्धित कार्मिको को भलिभांति प्रशिक्षण देते हुये प्लानिंग करे कि सम्भावित कोविड-19 के तीसरी लहर के दृष्टिगत किस कार्मिक की कहा तैनाती की जानी है व कितने कार्मिकों की आवश्यकता पड सकती है उसका विवरण अभी से ही तैयारी करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जरूरत के अनुसार सम्बन्धित चिकित्सालयों में आॅक्सीजन सिलेण्डर एवं  समुचित  व्यवस्थाओं की आपूर्ति हेतु प्लान तैयार कर लिया जाये ताकि आक्सीजन आदि की कोई कमी न रहे साथ ही बाल रोग विशेषज्ञो के सम्बन्ध में भी आवश्यक कार्यवाही करते हुये व्यवस्थाऐ दुरूस्थ करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कोविड-19 से सम्बन्धित जो भी कार्य किये जा रहे है उन्हे पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, एएसपी मिथलेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, अविनाश खन्ना, डा0 आरडी भट्ट, डब्लूएचओ के डा0 मनु खन्ना, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी, आरएस राणा आदि उपस्थित थे।
——————————————–
केेएल टम्टा, अपर जिला सूचना अधिकारी, मो0-7055007023

 
Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar