Close

Communicate through e-choupal in Collectorate Auditorium by Collector Ranjana Rajguru

Publish Date : 10/08/2020
DSCN6514v

रूद्रपुर 08 अगस्त,2020- 09 अगस्त से 15 अगस्त तक व्यवहार परिवर्तन हेतु ’’ गंदगी मुक्त भारत अभियान’’ किया जाना है जिसके अन्तर्गत जनपद के ग्राम प्रधानो के साथ आज जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू द्वारा कलक्टेªट सभागार में ई-चैपाल के माध्यम से संवाद किया गया। उन्होने सभी ग्राम प्रधानों से संवाद करते हुये कहा कि प्रत्येक ग्राम पचायत 09 अगस्त से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक नागरिको को स्वच्छता सम्बन्धि जानकारी, जागरूकता एवं शिक्षा से जोडना है। उन्होने कहा कि ’’गंदगी मुक्त भारत अभियान’’ बनाने के लिये सभी सशक्त एवं प्रभावी रूप से हिस्सा लें। उन्होने कहा कि ग्राम स्तर पर, ब्लांक स्तर एवं जनपद स्तर के समस्त समुदायो को स्वच्छता एंव स्वास्थ्य के सकारात्मक पहलुओ को प्रोत्साहित करने में उत्साह पूर्व भाग लेने को कहा। उन्होने ग्राम प्रधानों से ग्रमीण समुदाय की सहभागिता से सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण एवं प्रथकीकरण, 10 अगस्त को ग्राम पंचायतो में श्रमदान करते हुुये सार्वजनिक परिसरों/भवनो की साफ-सफाई, 11 अगस्त को ग्राम पंचायत में सूचना, शिक्षा एवं संचार के माध्यम से स्वच्छता सम्बन्धि जागरूकता, स्लोगन का दीवार लेखन किया जायेगा, 12 अगस्त को ग्राम पंचायत में श्रमदान करते हुये वृक्षा रोपण, 13 अगस्त को ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालयो, माध्यमिक विद्यालयो एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छता सम्बन्धि पेंटिग प्रतियोगिता एवं गंदगी मुक्त मेरा भारत शीर्षक पर आॅनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन, 14 अगस्त को ग्राम पंचायतो में स्थित प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों स्वच्छता एवं साफ-सफाई कार्य एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर समस्त गतिविधियो को पूर्ण करते हुये ग्राम पंचायत को ओडीएफ प्लस घोषित किया जाय। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत में की जाने वाली समस्त गतिविधियो का संचालन भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की मार्ग निर्देशि के अनुसार अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, पीडी हिमांशु जोशी आदि मौजूद थे।
– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar