Commissioner and Secretary Revenue Council Uttarakhand Sushil Kumar reviewed the status of the Swamitva Yojna through video conferencing
रूद्रपुर 15 दिसम्बर,2020- आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तराखण्ड सुशील कुमार ने वीडियों कान्फे्रन्सिगं के माध्यम से स्वामित्व योजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना मा0 प्रधानमंत्री की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में घरों के मालिकों को अधिकार सम्बन्धी रिकार्ड से संबद्ध सम्पत्ति कार्ड उपलब्ध कराना है जिसके तहत जनपद के प्रत्येक गांव को ड्रोन के माध्यम से मैपिंग किया जाना था की विस्तृत जानकारी ली। उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना के कार्यो में तेजी लाने की जरूरत है। इसके लिये सम्बन्धित जिलाधिकारी अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करे ताकि लक्ष्य को समय से पूर्ण किया जा सकें। उन्होने कहा कि 26 जनवरी,2021 तक स्वामित्व योजना के कार्य सतप्रतिश कार्य पूर्ण कर लिया जाये।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने अवगत कराया कि जनपद में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत 566 गांव चयनित किये गये थे। जिसमे से सर्वे के दौरान 34 गांव में आवादी की जमीन न होने पर उन्हे इस योजना में सम्मिलि नही किया गया। अब जनपद में 532 गांव चयनित है। जिसमे से 531 गांव का ड्रोन के माध्यम से मैपिगं व चूना मार्किगं का कार्य पूर्ण हो चुका है, 215 गांव में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत 26 दिसम्बर तक स्वामित्व कार्ड वितरण कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद में प्रथम चरण में 40 गांव के 6805 व्यक्तियों को स्वामित्व सम्पत्ति प्रमाण प्रत्र वितरण किये जा चुके हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
————–
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com