Chief Minister Shri Trivendra Singh Rawat and District In-charge Minister Mr. Madan Kaushik today jointly inaugurated the e-office web portal under the successful efforts of District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal
Publish Date : 31/07/2020
रूद्रपुर-30 जुलाई-जनपद भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री मदन कौशिक द्वारा आज संयुक्त रूप से जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल के सफल प्रयासों के तहत ई-आॅफिस वेबपोर्टल का लोकार्पण किया। जिलाधिकारी ने कहा ई-आॅफिस के तहत आम जनता को शासकीय कार्यो मे पारदर्शिता आयेगी। उन्होने कहा शीघ्र ही विकास खण्डो को ई-आॅफिस वेबपोर्टल से जोडा जायेगा।
– – – – – – – –
योगेश मिश्रा, उप निदेशक, सूचना मो0नं0 7055007008, केएल टम्टा अति0 जिला सूचना अधिकारी मो0नं0 8057110066
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com