Chief Development Officer Mayur Dixit reviewed the announcements made by the Honorable Chief Minister

रूद्रपुर 15 जनवरी- मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा आज एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे मा0 मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओ की समीक्षा की। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा मुख्यमंत्री की घोषणाओ को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए योजनाओ को धरातल पर उतारे। उन्होने कहा घोषणाओ के क्रियान्वयन मे जहां पर परेशानी आ रही है उसे अवगत कराये ताकि समस्याओ का समाधान कराकर योजनाओ पर शीघ्र कार्य किया जा सके। उन्होने कहा जो योजनाओ हेतु धनराशि स्वीकृत हो चुकी है व अभी तक कार्य प्रारम्भ नही हुआ है, उन कार्यो की शीघ्र निविदा आमंत्रित कर कार्य प्रारम्भ किये जाए। समीक्षा के दौरान पाया गया मा0 मुख्यमंत्री द्वारा जनपद हेतु 153 घोषणाए की गई है जिसमे से 24 घोषणाओ मे सम्बन्धित विभागो द्वारा कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 37 घोषणाओ का कार्य प्रगति पर है। 86 घोषणाओ का आंकलन तैयार कर धनराशि अवमुक्त कराने हेतु कार्य किया जा रहा है जबकि 06 घोषणाए जो मानको मे नही आ रही है, उन्हे विलोपित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
बैठक मे एसएलओ नरेश दुर्गापाल, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल पारितोष वर्मा, जीएम डीआईसी सीएस वोहरा, जिला युवा कल्याण अधिकारी एमएस नगन्याल, एमएनए जयभारत सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्धीकी सहित लोनिवि, मत्स्य, पर्यटन, शिक्षा आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –