Close

Chief Development Officer Manish Kumar conducted a surprise inspection of development block Gadarpur at 10.10 am

Publish Date : 19/02/2024

गदरपुर 16 फरवरी, 2024- मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने प्रातः 10.10 बजे विकास खण्ड गदरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लेखाकार मदन सिंह सैनी, आईपीआरपी नदीम मल्लिक, सुश्री सुनीता, राखी अनधिकृत से अनुपस्थित पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को उक्त अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टिकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने सहायक खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के समस्त लाभार्थियों के नाम पता एवं मोबाइल नम्बरों का विवरण तथा समस्त आवासों का निरीक्षण कर अक्षांतर/देशांतर सहित फोटो अपने पास रखें। उन्होने कहा कि समस्त  फिल्ड स्तरीय कर्मचारी अपनी-अपनी दैनिक डायरी में प्रतिदिन प्रविष्टियां करेंगे तथा प्रत्येक 15 दिवस में खण्ड विकास अधिकारी को अवलोकित कराये।
उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त ग्राम विकास अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं प्रधानमंत्री जनमन धन योजनान्तर्गत प्रथम किस्त प्राप्त कर चुकें लाभार्थियों के निर्माणाधीन आवासो का जियोटैग करते नियमानुसार द्वितीय एवं अतिम किस्त निर्गत करने हेतु प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर प्रस्तुत कराते हुए उक्त कार्यमाह फरवरी 2004 में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये कि एनआर०एस०ए०के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष 06 समूहों का गठन करना तथा अभियान संचालित कर गठित समस्त समूहों का लोकेज में प्रविष्टियां करना सुनिश्चित करें । सी.सी. लिमिट हेतु अवशेष लक्ष्य को तत्काल पूर्ण कराये तथा लम्बित प्रकरणों का विवरण बैंकवार जनपद मुख्यालय को प्रेषित करें। उन्होने विकास खण्ड परिसर में निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ सहायक अभियन्ता को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन भवन का मानचित्र एवं प्राकलन की प्रति बीडीओ उपलब्ध कराये तथा निर्माणाधीन भवन का कार्य उच्च गुणवत्तायुक्त निर्धारित समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान यद्यपि कार्यालय कक्षों एवं कार्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था सतोषजनक पायी गयी तथापि कार्यालय परिसर की दीवारों के पास भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये
निरीक्षण के दौरान प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी शेखर जोशी उपस्थित थे।
—————————

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar