Chief Development Officer Ashish Bhatgain gave necessary instructions to Dr. Pradeep Pandey after conducting a surprise inspection of the vaccination center operated at Primary Health Center, Dineshpur today to increase the low vaccination

रूद्रपुर 05 सितम्बर, 2021- मुख्य विकास अधिकारी आषीश भटगाई ने कम वैक्सीनेषन बढाने हेतु आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिनेषपुर में संचालित वैक्सीनेषन सेन्टर का औचक निरीक्षण कर डॉ0 प्रदीप पाण्डे को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देष दिये है कि क्षेत्र में वैक्सीनेष को बढाने हेतु वैक्सीनेषन सेन्टर का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना सुनिष्चित करना करें व अपने अधीनस्थों को योजनाबद्ध तरीके से अधिक से अधिक वैक्सीनेषन करने हेतु निर्देषित करें ताकि वैक्सीनेषन से कोई भी व्यक्ति वंछित न रह जाये इस पर विषेश ध्यान दिया जाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देष देते हुए कहा कि वैक्सीनेषन में तेजी लाये व किसी भी स्तर पर न बरती जाये यादि किसी के स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही प्रकाष में आई तो सम्बन्धित के खिलाफ आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों निर्देष दिये है कि यदि वैक्सीनेषन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराये ताकि समस्या का निस्तारण त्वरित गति से किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीएस पंचपाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरेन्द्र मलिक उपस्थित थे।
– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –