Close

Chief Development Officer Ashish Bhatgai conducted a surprise inspection at 10.10 am today to check the presence of officers/employees of Development Block Office and Extension Training Center Rudrapur

Publish Date : 16/10/2021

रूद्रपुर 16 अक्टूबर,2021- मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने आज प्रातः 10.10 बजे विकास खण्ड कार्यालय एवं प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र रूद्रपुर के अधिकारियों/ कर्मचारियों की उपस्थिति की जाॅच करने हेतु आकश्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड कार्यालय में मनरेगा एवं एनआरएलएम प्रकोष्ठ के कर्मचारीगण अपने पटलों पर उपस्थित नहीं पाये गये । प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र में श्री भुवन चन्द्र, प्रशिक्षक, अनुपस्थित पाये गये । निरीक्षण के दौरान कार्यालय कक्षों, स्वान केन्द्र एवं कार्यालय परिसर में अत्यधिक गंदगी, कार्यालय कक्षों में अभिलेखों का रख-रखाव सन्तोषजनक नहीं मिलने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी, रूद्रपुर एवं अन्य कर्मचारियांे को फटकार लगायी गयी तथा सभी को सख्त हिदायत दी गयी कि कार्यालय कक्षों एवं परिसर में सफाई व्यवस्था एवं अभिलेखों का रख-रखाव नियमानुसार सुनिश्चित करा लें यदि निकट भविष्य में पुनरावृत्ति पायी गयी तो इसे अत्यधिक गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धितों के विरूद्व विभागीय कार्यवाही प्रचलित कर दी जायेगी। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी, रूद्रपुर एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित करा लें कि सभी कार्मिक पूर्वान्ह 10ः00 बजे कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें । निकट भविष्य में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक किसी भी समय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा, यदि कोई कर्मचारी अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाया गया तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। विकास खण्ड परिसर में विकास खण्ड कार्यालय हेतु नये भवन का निर्माण किया जाना है तथा शासन से प्राप्त धनराशि कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को माह मार्च, 2021 में उपलब्ध कराये जाने के उपरान्त भी कार्यस्थल पर निर्माण कार्य प्रारम्भ न होने के कारण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि 03 दिवस के समयान्तर्गत कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्रतिकूल संज्ञान लिया जायेगा तथा प्रकरण उच्च अधिकारियों को कार्यवाही हेतु सन्दर्भित कर दिया जायेगा। प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में निर्माणाधीन हाॅल के अधूरे कार्य पर भी उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य पूर्ण न होने के सम्बन्ध में आचार्य, प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र रूद्रपुर को सम्पूर्ण वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया । यह भी निर्देशित किया गया कि अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
……………………………………………………..

 
Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar