Career Counseling organized for students under US Carnival 2020
Publish Date : 10/02/2020

रूद्रपुर 09 फरवरी- यूएस कार्निवाल 2020 के अन्तर्गत आज गांधी पार्क में छात्र-छात्राओं हेतु कैरियर कांउसलिंग का आयोजन किया गया। कांउसलिंग में प्र्रिशक्षु आईएएस विशाल मिश्रा ने कहा आज छात्र-छात्रओं को कैरियर काउन्सलिंग की आवश्यकता है ताकि वे सुनहरा भविष्य चुन सकें। उन्होने छात्र-छात्रओं का उत्साह वर्द्धन करते हुये कहा अपने रूचि के अनुसार योजनाबद्ध तथा समय बद्ध तरीके से परीक्षाओ की तैयारी करे। उन्होने जिस क्षेत्र में परीक्षा की तैयारी कर रहे है उसके सलेवस को समझते हुये बढाई का लक्ष्य साधे। उन्होने कहा छोटे कदमो से बढी दूरी तय की जा सकती है इसके लिये लगन होना आवश्यक है। कैरियर काउन्सलिंग में प्रशिक्षु आईएएस गौरव कुमार व उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र द्वारा भी परीक्षाओ की तैयारियो के सम्बन्ध में टिप्स दिये गये।
– – – –