Close

Career counseling for students was organized in Gandhi Park under US Carnival 2020

Publish Date : 11/02/2020
IMG_8576v

रूद्रपुर 10 फरवरी- यूएस कार्निवाल 2020 के अन्तर्गत आज गांधी पार्क में छात्र-छात्राओं हेतु कैरियर कांउसलिंग का आयोजन किया गया। कांउसलिंग में प्र्रिशक्षु आईएएस विशाल मिश्रा ने कहा आज छात्र-छात्रओं को परीक्षा की तैयारी करने के सम्बन्ध मे अनेक टिप्स दिये। उन्होने छात्र-छात्रओं का उत्साहवर्द्धन करते हुये कहा अपने रूचि के अनुसार योजनाबद्ध तथा समय बद्ध तरीके से परीक्षाओ की तैयारी करे। जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की जानकारी देते हुए कहा आज महिलाओ के लिए हर क्षेत्र मे स्वर्णिम अवसर दिये जा रहे है। उनके द्वारा निर्भया की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। कैरियर काउन्सलिंग मे डा0 श्वेता दीक्षित, डा0 अंशुल टंडन, डा0 आर्यन अग्रवाल ने भी अपने सुझाव दिये। काउन्सलिंग मे अनेक विद्यालयो के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur