Close

Career counseling for students was organized in Gandhi Park today under US Carnival 2020

Publish Date : 11/02/2020
IMG_8915v

रूद्रपुर 11 फरवरी- यूएस कार्निवाल 2020 के अन्तर्गत आज गांधी पार्क में छात्र-छात्राओं हेतु कैरियर कांउसलिंग का आयोजन किया गया। कांउसलिंग में दिनेश कुमार यादव हैड आॅफ डिपार्टमेंट भौतिक विज्ञान गो0ब0पं0वि0 पंतनगर ने कहा योग्यता व रूची के अनुसार विषयो का चयन कर परीक्षा की तैयारी करे। उन्होने कहा किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व योजनाबद्ध तरीके से पढने का समय निर्धारित करे। कैरियर काउन्सलिंग मे गणित विभाग के हैड आंॅफ डिपार्टमेंट गणित दलीप कुमार यादव, हैड आॅफ डिपार्टमेंट जीव विज्ञान राजीव नयन, हैड आॅफ डिपार्टमेंट रसायन विज्ञान धनन्जय कुमार सिंह ने परीक्षाओ की तैयारी के सम्बन्ध मे आवश्यक टिप्स दिये। कार्यक्रम का संचालन श्वेता दीक्षित द्वारा किया गया।  काउन्सलिंग मे अनेक विद्यालयो के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया।
– – – –
2-सरस मेले के मुख्य मंच मे आज स्थानीय कव्वाल आरिफ नादान द्वारा जनजागरूकता के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढाओ, भ्रूण हत्या को रोकने व निर्भया की जानकारी समेत कव्वालियां प्रस्तुत की।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur