Close

Camps were organized by various departments to connect the public with self-employment schemes

Publish Date : 06/09/2021
fec

रूद्रपुर 04 सितम्बर, 2021- मुख्य विकास अधिकारी आषीश भटगाई के आदेषों के क्रम में आज गदरपुर ब्लाॅक में राश्ट्रीय/षहरी आजीविका मिषन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मुद्रा धन योजना, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार स्थापना सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं से जनता को जोड़ने के लिए षिविर का आयोजन किया गया ताकि स्वरोजगार के तहत लोग अपने आर्थिकी को मजबूत कर सकें। इस दौरान बीडीओ एलडी जोषी ने बताया कि ष्वििर में 18 आवेदन प्राप्त किये गये व 6 स्वंय सहायता समूह के आवेदन स्वीकृत किये गये एवं 17 आवेदनों की औपचारिकता पूर्ण की गयी। उन्होने कहा कि प्रदेष व केन्द्र सरकार की तरफ से आम जनता के जीवन स्तर को मजबूत बनाने के लिए राज्य व केन्द्रीय सरकार निरन्तर कई स्वरोजगार योजनाओ का संचालन कर रही है। उन्होने षिविर में आये जरूरतमन्दों को बताया कि योजनाओं के लाभ व बैंक ऋण दो लाख रूपये में ब्याज दर में सात फीसदी की सब्सिडी दिए जाने की जानकारी दी।
इस अवसर पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी श्रीमति सुभाशिनी, ज्येश्ठ उद्यान निरीक्षक सुभाश रयाल, पर्यटन अधिकारी बीसी त्रिवेदी, ब्लाॅक फेसिलेटर मनोज उपाध्याय, क्षेत्र प्रभारी उद्योग विभाग गोपाल सिंह, बीब्ीएम कृशि विभाग देवब्रत राय, कृशि अधिकारी महेष बेगुल, बैंक अधिकारी नरेन्द्र सिंह अधिकारी, क्षेत्र प्रभारी एसबीआई गदरपुर गिरीष सिंह पंचपाल, दिनेष षर्मा, अनिल अरोरा आदि उपस्थित थे।
– – – – – – – – – – – – – – – – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar