Close

Block level recruitment for the recruitment of one-day security supervisor / security guard

Publish Date : 16/12/2019

रूद्रपुर 16 दिसम्बर- एसएससीआई सिक्योरिटी (एस0आई0 इण्डिया लिमि0) देहरादून द्वारा जिले के बेरोजगार अभ्यार्थियों के लिए समस्त विकासखण्डों में एकदिवसीय सुरक्षा सुपरवाइजर/सुरक्षा गार्ड के पदों हेतु भर्ती के लिए विकासखण्ड स्तर पर भर्ती की जा रही है उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी आर0के0पन्त ने बताया इच्छुक युवक जो दसवीं पास या फेल, आयु 20 से 35 वर्ष ऊचांई 168 सेमी0 होनी चाहिए। उन्होने बताया दिनांक-19 दिसम्बर 2019 को रोजगार कार्यालय खटीमा, 20 दिसम्बर 2019 को रोजगार कार्यालय रूद्रपुर, 21 दिसम्बर 2019 को ब्लाॅक गदरपुर, 22 दिसम्बर 2019 को ब्लाॅक रूद्रपुर, 23 दिसम्बर को रोजगार कार्यालय काशीपुर, 24 दिसम्बर 2019 ब्लाॅक जसपुर में भर्ती में शामिल हो सकते है।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur