Close

Bazpur Nagar Nikay Election 2019 Counting started from today 8am

Publish Date : 11/07/2019
10bzp02h

बाजपुर 10 जुलाई- बाजपुर नागर निकाय निर्वाचन की मतगणना आज प्रातः 8 बजे से राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज बाजपुर में प्रारम्भ की गई। मतगणना स्थल पर कड़े सुरक्षा प्रबन्ध किये गये थे। नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ विजयी हुए। उन्होंने कुल 9025 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी राजकुमार को 6035 मत मिले। गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ 2990 मतों से विजयी हुए। अध्यक्ष पद पर बसपा के अशोक कुमार गौतम को 66 मत, समाजवादी पार्टी के अरविन्द यादव को 244 मत, निर्दलीय अजीम अहमद को 578 मत, निसार अहमद को 674 मत, महीपाल यादव को 512 मत मिले। जबकि नोटा को 54 मत प्राप्त हुए एवं 853 मत निरस्त हुए। वार्ड नं.1 से सभासद पद हेतु कमलेश विजयी रही। उन्हें 804 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रानी 358 मत मिले। वार्ड नं. 2 से सादक हुसैन विजयी रहे। उन्हें 597 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी नाजमा को 212 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं.3 से महेश कुमार विजयी रहे, उन्हें 984 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राकेश कुमार को 232 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं.4 से राजबाला भारती विजयी रही, उन्हें 613 मत प्राप्त हुए, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इन्द्रजीत कौर को 343 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं.5 से परवीन जहां विजयी रही, उन्हें 470 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी नईम जहां को 437 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं.6 से मौ. आसिफ विजयी रहे, उन्हें 485 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुभाष शर्मा को 294 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं.7 से मिथलेश वर्मा विजयी रही, उन्हें 568 मत मिले। उनकेे निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष सक्सैना को 344 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं.8 से प्रेमवती विजयी रही, उन्हें 710 मत मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्मला देवी को 464 मत पड़े। वार्ड नं. 9 से मोहन सिंह विजयी रहे, उन्हें 394 मत मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शमशेर अली को 303 मत मिले। वार्ड नं.10 से मुकुन्द शुक्ला विजयी रहे, उन्हें 430 मत मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार वर्मा को 234 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं.11 से जगतजीत सिंह विजयी रहे, उन्हें 811 वोट पड़े। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अमित चैहान को 424 मत मिले। वार्ड नं.12 से राजदीप तिवारी विजयी रहे, उन्हें 295 मत मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ललित कोछड़ को 218 मत मिले। वार्ड नं.13 से अनिल कुमार विजयी रहे, उन्हें 585 मत मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज कुमार को 515 वोट मिले। मतगणना में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, प्रेक्षक विनोद गिरि गोस्वामी, एसडीएम ए.पी.वाजपेई, एस.पी. क्राईम प्रमोद कुमार, एएसपी डाॅ. जगदीश चन्द सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com