As soon as the Model Code of Conduct came into effect, District Election Officer and District Magistrate Yugal Kishore Pant inspected the Media Certification and Monitoring Room set up in the District Office and the District Election Control Room
रूद्रपुर 08 जनवरी, 2022- आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट युगल किशोर पन्त ने जिला कार्यालय में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मोनीटरिंग कक्ष तथा जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने एमसीएमसी कक्ष के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी एमसीएमसी आरडी पालीवाल को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों को नियमानुसार होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, चेसकार्ड, ऑडियो, वीडियों क्लिप आदि का गहनता से परीक्षण करने के बाद ही अनुमति प्रदान की जाये। उन्होंने निर्वाचन कन्ट्रोल रूप के निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम को 24×7 की तर्ज पर चालू रखने तथा शिकायत प्राप्त होने पर तुरन्त एक्शन लेते हुए सम्बन्धित क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसर व सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, जोनल मजिस्ट्रेट को अवगत कराने के निदेश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या चूक क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को तटस्थ रहते हुए प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि वोटर हैल्प लाइन एवं शिकायत निवारण हेतु दूरभाष नम्बर 05944-250001, 05944-250002, 05944-250005, तथा अतिरिक्त नम्बर 05944-250500 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
– – – – – – – – – – –
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com