As a result of the transfer of District Magistrate Smt. Ranjana Rajguru to the Government, the officers/employees of the Collectorate gave her a heartfelt farewell
रूद्रपुर 01 दिसम्बर, 2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू का स्थानान्तरण शासन को हो जाने के फलस्वरूप कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों ने उन्हे भावभीनी विदाई दी। इस अवसर सभी का धन्यवाद देते हुए श्रीमती रंजना राजगुरू ने कहा शासकीय कार्यो में सीखना कभी बंद न करें, प्रतिदिन कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए। उन्होने कहा जीवन में अनुशासन होना बहुत जरूरी है। उन्होने कहा जब तक धरातल पर नही उतरोगे तब तक आमजन का कार्य नही कर पाओंगे। उन्होने कहा जिस किसी भी पद पर बैंठे हो, उस पद पर ईमानदारी और श्रद्धा से जनहित मे पूरी तन्यमता से काम करना चाहिए। उन्होने कहा सरकारी तंत्र विश्वास और आपसी तालमेल से चलता है। किसी का विश्वास नही तोडना चाहिए और सभी को अपने अपने कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करते रहना चाहिए। उन्होने कहा सभी कार्मिक टीम भावना से कार्य करें, कोई भी ईगो न रखे, हर किसी की बात को ध्यान से सुने। उन्होने कहा कार्यालयों में चलने वाली फाईलें बहुत महत्वपूर्ण होती है, इन्ही फाईलों से आमजन का भला होता है लिहाजा सभी फाइलों पर गंभीरता से कार्य किया जाये। उन्होने कहा कोई भी पद कार्यालय मे छोटा बडा नही होता, आप किसी भी पद पर होते हुए लोगो का भला कर सकते है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू के कार्याे तथा व्यवहार की सराहना करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कंुवर, अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह, ललित नारायण मिश्र, मुख्य नगर अधिकारी विशाल मिश्रा, ओसी कलेक्ट्रेट नरेश दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, कोस्तुभ मिश्रा, सहायक निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, कलेक्ट्रेट के उमा शंकर नेगी, आरएस राणा आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन चक्रवर्ती ने किया।
– – – – – – – – – – – – – – – – – – – –