Close

All liquor licenses will be completely closed

Publish Date : 04/10/2019

रूद्रपुर 04 अक्टूबर- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान को देखते हुये जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने मतदान तिथि 05 अक्टूबर,2019 को विकास खण्ड रूद्रपुर,गदरपुर, 11 अक्टूबर 2019 को विकास खण्ड काशीपुर,बाजपुर, जसपुर व 16 अक्टूबर 2019 को विकास खण्ड खटीमा,सितारगंज के साथ-साथ मतगणना तिथि 21 अक्टूबर 2019 को मतगणना समाप्त होने तक सम्पूर्ण जनपद स्थित समस्त मदिरा अनुज्ञापन पूर्णतया बन्द रहेगा। जिलाधिकारी ने देशी,विदेशी मदिरा की दुकानो को बन्द कराने हेतु जिला आबकारी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।

– – – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890