Close

After the cabinet meeting in Almora today, the Chief Minister announced to carry out 09 important works of the district

Publish Date : 23/10/2019

रूद्रपुर 23 अक्टूबर- जनपद अल्मोडा मे आज मंत्रीमण्डल की बैठक के दौरान मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा जनपद उधमंिसह नगर हेतु सितारगंज व किच्छा तहसील के निर्माण कार्य कराये जाने, जनपद उधमसिंह नगर मे फार्म हाउस पर्यटन को विकसित किये जाने, काशीपुर शहर के अन्दर से जा रही क्षत-विक्षत लक्ष्मीपुर माइनर (गंदा नाला) लम्बाई 3.025 किमी को तोडकर नव निर्माण कराये जाने, काशीपुर मे बडे रूप मे हुए पर्वतीय पलायन से बडी आबादी के क्षेत्रीय जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु नाले एवं नालियो का निर्माण किये जाने, काशीपुर-रामनगर रोड से काशीपुर-रूद्रपुर मार्ग को क्रास कर रही द्रोणसागर नहर जिसका पूर्व मे लगभग 3/4 भाग ह्यूम पाईप डालते हुए पक्की सडक के रूप मे निर्माण कराया जा चुका है को काशीपुर-रामनगर रोड से काशीपु-रूद्रपुर मार्ग तक बाईपास के रूप मे सुसज्जित किये जाने इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा काशीपुर मे आधुनिक शौचालय का निर्माण कार्य कराये जाने, काशीपुर मे पार्किंग का निर्माण करने व काशीपुर मे पार्को का सौन्द्रयीकरण किये जाने की घोषणा की। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया जनपद मे कराये जाने वाले 09 महत्वपूर्ण कार्यो की स्वीकृति हेतु शासन को पत्र भेजा गया था। जिस पर मा0 मुख्यमंत्री द्वारा आज अल्मोडा मे कैबिनेट की बैठक के उपरान्त जनपद के 09 महत्वपूर्ण कार्यो को कराये जाने की घोषणा की गई।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur