According to the instructions of Uttarakhand State Disaster Management Authority, Government of Uttarakhand, for the management of industrial chemical accidents, a mock exercise is to be conducted in the district on January 17, 2020

रूद्रपुर 24 दिसम्बर- उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, उत्तराखण्ड शासन के निर्देशो के क्रम मे औद्योगिक रासायनिक दुर्घटनाओ के प्रबन्धन हेतु जनपद मे 17 जनवरी, 2020 को माॅक अभ्यास कराया जाना है। माॅक अभ्यास को देखते हुए आईआरएस विशेषज्ञ बीबी गणनायक द्वारा आज जनपद स्तर पर गठित आईआरएस टीम एवं औद्योगिक आस्थानो के अधिकारियो से विस्तृत चर्चा की। उन्होने कहा जनपद उधमसिंह नगर बहुत बडा औद्योगिक क्षेत्र है, कभी भी अधिक तीव्रता वाले भूकम्प आदि के आने पर औद्योगिक आस्थानो मे प्रयोग होने वाले रसायनो से दुर्घटनाएं भी हो सकती है। उन्होने कहा जिस औद्योगिक संस्थान मे जो रसायन प्रयोग मे लाया जाता है उसकी जानकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को भी दी जाए। उन्होने कहा हम किसी भी कार्य को तभी तत्परता से कर सकते है जब हम पहले से उसके लिए तैयार रहे। उन्होने कहा प्रत्येक औद्योगिक संस्थान द्वारा आपदा से निपटने हेतु जो रूपरेखा बनाई गई है साथ ही उनके पास आपदा से निपटने को जो संसाधन है उसकी सूची बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये। उन्होने कहा औद्योगिक आस्थान समय-समय पर आपदा प्रबन्धन हेतु औद्योगिक रासायनिक दुर्घटनाओ के बचाव से सम्बन्धित जन-जागरूकता अभियान भी चलाये। उन्होने कहा सभी उद्योगो का एक-दूसरे उद्योगो से समन्वय होना चाहिए ताकि आपदा के समय जिला प्रशासन व औद्योगिक आस्थान आपदा से निपटने को राहत कार्य कर सके। उन्होने कहा सभी औद्योगिक आस्थानो को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कैमिकल आपदा के समय किस तरह जिला प्रशासन की मदद कर सके व जिला प्रशासन की मदद ले सके। उन्होने कहा लगातार इस तरह के माॅक ड्रिल करने से जहां संयुक्त रूप से कार्यो की जानकारी होती है वही कार्य कर रहे लोगो का अनुभव भी बढता है। उन्होने कहा आपदा के समय जो भी कार्ययोजना बनाई जाए वह मजबूत हो और उसी कार्ययोजना के अनुसार सभी आईआरएस से जुडे अधिकारी एवं औद्योगिक आस्थान अमल करे। इस अवसर पर बीबी गणनायक द्वारा पाॅवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से रासायनिक दुर्घटनाओ के प्रबन्धन की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान ने आईआरएस से जुडे अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि उन्हे आईआरएस के अन्तर्गत जो दायित्व दिये गये है माॅक अभ्यास के दौरान उनका निर्वहन करे। उन्होने औद्योगिक आस्थानो के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि आपदा को लेकर उनके द्वारा जो भी कार्य योजना बनाई गई है साथ ही उनके पास जो भी संसाधन है उसकी सूची शीघ्र जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये।
बैठक मे एसपी प्रमोद कुमार, जीएम उद्योग सीएस वोहरा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य सहित विभिन्न औद्योगिक आस्थानो के अधिकारी व आईआरएस से जुडे अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –