Close

According to the instructions of the State Election Commission, District Magistrate / District Election Officer (Pt.) Yugal Kishore Pant has fixed the time table for the by-elections for the posts of vacant member Gram Panchayat, Pradhan Gram Panchayat, Member Area Panchayat and Member District Panchayat in the district

Publish Date : 09/06/2022

रूद्रपुर 09 जून 2022- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) युगल किशोर पन्त ने जनपद में रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के पदों पर उप निर्वाचन हेतु समय सारणी निर्धारित किया है। उन्होने बताया कि 13 व 14 जून 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किये जायेगें, 15 जून को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जायेगी। उन्होने बताया कि 16 जून 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक नाम वापसी, 17 जून 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक आवंटन किये जायेगें, 27 जून 2022 को पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक मतदान किये जायेगें एवं 29 जून 2022 को पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जायेगी। उन्होने बताया कि प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत व सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों के नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जाॅच करने व नाम वापसी एवं निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्य सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय (विकास खण्ड) पर किया जायेगा। उन्होने बताया कि सदस्य जिला पंचायत के पदों के नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जाॅच करने व नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्य जिला पंचायत मुख्यालय पर किया जायेगा। उन्होने बताया कि उप निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं मतदाताओं को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना होगा।

—————————–

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com