Close

According to the instructions of District Magistrate Mrs. Ranjana Rajguru, Tehsil Day will be organized at each Tehsil Headquarters on the first or third Tuesday of the month from 10 am till the completion of work

Publish Date : 17/08/2021

रूद्रपुर 16 अगस्त, 2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू के निर्देशों के क्रम में जन समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर माह में प्रथम अथवा तृतीय मंगलवार को प्रातः 10 बजे से कार्य समापन की अवधि तक तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा। तहसील दिवस का आयोजन दिनांक-17 अगस्त (तृतीय मंगलवार) को त0-रूद्रपुर, 07 सितम्बर (प्रथम मंगलवार) को त0-किच्छा,  21 सितम्बर (तृतीय मंगलवार) को त0-सितारगंज, 05 अक्टूबर (प्रथम मंगलवार) को त0-नानकमत्ता, 19 अक्टूबर (तृतीय मंगलवार) को त0-खटीमा, 02 नवम्बर (प्रथम मंगलवार) को त0-जसपुर, 16 नवम्बर (तृतीय मंगलवार) को त0-काशीपुर, 07 दिसम्बर (प्रथम मंगलवार) को त0-बाजपुर, 21 दिसम्बर 2021 (तृतीय मंगलवार) को त0-गदरपुर में जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में किया जाएगा। उन्होने बताया जिस तहसील दिवस को राजकीय अवकाश घोषित होगा उसके स्थान पर दूसरे दिन कार्य दिवस को तहसील दिवस आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया उक्त के अतिरिक्त प्रत्येक मंगलवार को तहसीलों में तहसील दिवस उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय में आयोजित किया जायेगा।

– – – – – – – – – – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar