Close

According to the instructions given by the Collector Smt. Ranjana Rajguru, Covid-19 is being investigated daily from May 02, 2021 in the facility block located near the water tank in front of the Bank of Baroda in Sector-5 of Siddakul Pantnagar

Publish Date : 06/05/2021
0101

रूद्रपुर 03 मई,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सिडकुल पंतनगर के सेक्टर-5 में बैंक आॅफ बडौदा कि सामने पानी के टंकी के पास स्थित फैसिलिटी ब्लाक में 02 मई,2021 से प्रतिदिन कोविड-19 की जांच की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुये क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल पारितोष वर्मा ने कहा है कि औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी व श्रमिक अपनी कोविड-19 संक्रमण की जांच करवा सकते है। उन्होने समस्त औद्योगिक इकाईयों से अनुरोध किया है कि उक्त जांच हेतु अनावश्यक रूप से जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय न भेजा जाये। उन्होने कहा कि औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत अधिकारियो, कर्मचारियो व श्रमिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये जांच की जा रही है।
——————————–

 
Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar