According to the forecast issued by the Meteorological Department, on October 18, 2021, with heavy to very heavy rainfall in many places of the district, there is a possibility of lightning/hailstorm and thunder with intense thunder
Publish Date : 18/10/2021

रूद्रपुर 17 अक्टूबर,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 अक्टूबर 2021 को जनपद के अनेक स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने के साथ-साथ तीव्र गर्जन के साथ आकाशीय बिजली/ओलावृष्टि तथा झक्कड़ की संम्भावना व्यक्त की गई है। जिलाधिकारी ने विद्यालय में जाने वाले छात्र-छात्राओं की जीवन सुरक्षा को दृष्टिगत रखतें हुए 18 अक्टूबर 2021 (सोमवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय व सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया है।
—————————-
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com