Close

According to the announcement of Honorable Chief Minister, the name of the roads is to be named after the martyrs

Publish Date : 25/10/2019

रूद्रपुर 25 अक्टूबर- मा0 मुख्यमंत्रीजी की घोषणा के अनुसार सडको का नाम शहीदो के नाम पर रखा जाना है। इसी क्रम मे आज जनपद की सडको के नाम शहीदो के नाम पर रखने हेतु एक बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने इस सम्बन्ध मे जनपद मे सम्बन्धित उप जिलाधिकारियो के साथ लोनिवि के अधिकारियो व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को कमेटी मे रखा गया है। यह कमेटी सम्बन्धित क्षेत्र के विधायको से सम्पर्क कर उन सडको के प्रस्ताव तैयार करेंगे, जिन सडको का नाम शहीदो के नाम पर रखा जाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियो को शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि शासन स्तर से इसकी स्वीकृति ली जा सके। बैठक मे क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा महतोष मोड से मीरी पीरी तक बनी सडक का नाम शहीद बलजीत सिंह मार्ग के नाम से प्रस्तावित की जाए ताकि इस सडक का नाम शहीद बलजीत सिंह मार्ग हो सके।
बैठक मे एसएलओ नरेश दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी सुन्दर सिंह, विवेक प्रकाश, विधायक सितारगंज के प्रतिनिधि कमल जिंदल सहित लोनिवि व सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur