Close

A review meeting with the CEO of all the Sub-Divisional and related police stations through video conferencing regarding the effective implementation of the fear-free society so far, in the collectorate auditorium under the chairmanship of the District Magistrate, Dr. Neeraj Kharwal

Publish Date : 08/07/2020
DSCN6268DSCN6268

रूद्रपुर  07 जुलाई 2020- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में सम्मलित/चिन्हित कार्यक्रम हमारा संकल्प भयमुक्त समाज के अब तक किये गये प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी उपजिलाधिकारी व सम्बन्धित थानों के सी0ओ0 के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों के अन्र्तगत अतिक्रमण तालाबों, धार्मिक स्थानो से लाउड स्पीकर एवं अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने की जानकारी ली। उन्होने कहा कि जहां पर कार्य शेष है उन कार्यो को शीघ्र ही पूरा करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को उन स्थानों की फोटोग्राफी व विडियोग्राफी करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी/सी0ओ0 को निर्देश दिए है कि अपने-अपने क्षेत्र में अपराध वाछिंत गांव का चिन्हीकरण कर उस गांव को भयमुक्त समाज बनाने का प्रयास करें उन्होने कहा कि भयमुक्त समाज बनाने के लिए हमें समाज को सुधारना होगा जिसमें अहम भूमिका जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की होगी उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को उस गांव में जाकर वहां के लोगों के साथ समन्वय/संवाद स्थापित करते हुए कार्य योजना बनाये ताकि गांव का विकास व भयमुक्त समाज का निर्माण किया जा सके। उन्होने कहा कि इस कार्य को एक मिशन के तहत लें।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकरियों को गुण्डा एक्ट/गैंगेस्टर एक्ट के तहत एस0ओ0पी0 गठित करने के भी निर्देश दिए उन्होनेे कहा कि सभी एस0डी0एम0 सी0ओ0 अपने-अपने क्षेत्र के अपराधियों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध करायें व उन्की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखें  व कार्यालय में रजिस्टर (पंजिका) आठ अनिवार्य रखना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने इस दौरान विवेचना के मामलों की भी गहनता से समीक्षा की उन्होने कहा कि जिस अधिकारी व कर्मचारी के स्तर पर कोई मामलें अधिक समय से लम्बित पाये गये तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा के दौरान साक्ष्य  एवं समन तालीम के मामलें पर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को अपराधों की समरी बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होने कहा कि समाज को भयमुक्त बनाना है तो सभी को मिलकर तालमेल बनाना होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, कलेक्ट्रट प्रभारी नरेश चन्द दुर्गापाल, ए0आर0टी0ओ0 पूजा नयाल, सी0ओ0 अमित, के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar