Close

A review meeting was held with the concerned officials and farmers representatives regarding the basic facilities and preparations available in the purchasing centers related to wheat procurement

Publish Date : 12/03/2021
IMG_3491v

रूद्रपुर 10 मार्च,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में जनपद में आगामी 01 अपै्रल से 15 मई तक गेंहू खरीद से सम्बन्धित क्रय केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं एवं तैयारियो के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों व किसान प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों की सूची 20 मार्च तक सम्बन्धित अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि समय से किसानों की सूची को पोर्टल पर अपलोड किया जा सकें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि किसानों की आवश्यकतानुसार गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी क्रय केन्द्रों पर 25 मार्च तक पर्याप्त मात्रा में वारदाना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि खरीद के समय वारदानों की कमी न हो। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गेंहू क्रय के सम्बन्ध में जो भी कार्य किये जाने है उन्हे 25 मार्च तक प्लानिंग के तहत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तोल कांटा का परीक्षण करते हुये उन्हे निर्धारित स्थानों पर लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गेंहू क्रय हेतु किसानों को टोकन व्यवस्था के तहत व्यवस्था बनाये ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि समय पर भण्डारण की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी क्रय केन्द्रों पर लगाई जायेगी उन कर्मचारियों को पूर्व में ही सम्पूर्ण जानकारी देते हुये तैनात करें। उन्होने कहा कि क्रय केन्द्रों में कोई भी अनियमितता पायी गयी तो उनके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल मंे लाई जायेगी। उन्होने कहा कि गेहूं क्रय केन्दों पर पानी, शौचालय, विद्युत एवं कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाईजर आदि की व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर आरएफसी ललित मोहन रयाल, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला पूर्ति अधिकारी जय किशन, संयुक्त मजिस्टेªट गौरव कुमार, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, मुक्ता मिश्र, विवेक प्रकाश, जिला प्रबन्धक यूसीएफ हेम चन्द्र, डिप्टी आरएम वेद प्रकाश धुलिया, जीएम मण्डी समित पारितोष वर्मा, जिला सहायक निबन्धक सहकारिता हरीशचन्द्र खण्डूरी, किसान जलजीत सिंह रंधावा, स0 कर्म सिंह पड्डा, ठा0 जगदीश सिंह आदि उपस्थित थे।
———————

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com