A review meeting of various development programs / schemes conducted by the development department was held today in the Vikas Bhavan auditorium under the chairmanship of District Collector, Mrs. Ranjana Rajguru

रूद्रपुर 20 फरवरी, 2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकास कार्यक्रमों/योजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक मे सांसद निधि, विधायक निधि, राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रोथ सेन्टर आदि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धिम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिन विकास खण्ड क्षेत्र में विकास कार्य की धनराशि अवशेष है उसे जनहित के विकास कार्यें में व्यय करते हुए कार्य पूर्ण करें। उन्होने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के स्तर पर लापरवाही पाई गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में जायेगी। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस विकास खण्ड की प्रगति रिर्पोट कम है, वह अपनी-अपनी कार्यशैली में सुधार लाते हुए प्रगति बढ़ाऐं। उन्होने कहा कि यदि किसी कार्य में किसी भी स्तर पर कोई समस्या आती है तो सम्बन्धित अघिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को ससमय अवगत कराऐं, ताकि उसका निस्तारण शीघ्र किया जा सके। उन्होनेे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत जाॅबकार्ड धारकों को शत-प्रतिशत रोजगार देना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए कि आधार सीडिंग एवं जाॅबकार्ड के सत्यापन का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करें। उन्होने डीपीओ काशीपुर को कडे निर्देश देते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार लाऐं। जिलाधिकारी ने डीडीओ को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन बहुउद्देशीय भवन की प्रगति रिपोर्ट 2 दिन के भीतर प्रस्तुत करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन तालाबों में अभी भी अतिक्रमण है उनको चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शीघ्रता से की जा सके। आजिविका पैकेज माॅडल की समीक्षा के दौरान उन्होने सितारगंज, रूद्रपुर व जसपुर में कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग आपस में समन्वय बनाके कार्य करें, ताकि कार्य मे तेजी लाई जा सके। उन्होने कहा कि विकास खण्ड अधिकारी मैपिक के कार्य को शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण करें। उन्होने कहा कि अधिकारी ध्यान दें की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदो को ही मिलें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सांसद निधि एवं विधायक निधि के अन्तर्गत जो किये जा रहे विकास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आधार सीडिंग, जाॅब कार्ड सत्यापन, रीजेनरेशन हेतु लम्ब्ति ट्रांजेक्शन, कार्य पूर्ति दर, ससमय मजदूरी भुगतान एवं जियोटैगिंग के कार्यक्षेत्र में जनपद को प्रथम स्थान मिलने पर भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। जिलाधिकारी ने भारत सरकार द्वारा सम्मान मिलने पर सम्बन्धित अधिकारियों को बधाई व शुभकामानाऐं दी। उन्होने अधिकारियों को अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
डीडीओ डाॅ महेश कुमार ने अवगत कराया कि आधार सीडिंग के अन्तर्गत जनपद में 94808 मजदूर कार्य कर रहे है जिनमें से 94774 मजदूरों का डाटा एमआईएस में दर्ज किया जा चुका है जो कि 99.96 प्रतिशत है। उन्होने बताया कि जनपद में 114601 जाॅब कार्ड जारी किये गये थे, जिनमें से 64441 जाॅब कार्ड संचालित है, जिसमें से 64367 जाॅब कार्ड का सत्यापन किया जा चुका है। उन्होने बताया कि जनपद में रीजेनरेशन हेतु रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन की संख्या 1543 थी जिसमें से 1484 रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिए गए है। उन्होने बताया कि कार्य पूर्ति दर के अन्तर्गत जनपद ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में शत-प्रतिशत एवं वित्तीय वर्ष 2018-19 में 99.91, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 99.76 पूर्ण किया है। उन्होने बताया कि ससमय मजदूरी भुगतान के अन्तर्गत जनपद ने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया है। उन्होने बताया कि जियोटैगिंग की फेज-1 के अन्तर्गत 99.98 प्रातिशत एवं फेज-2 के अन्तर्गत पूर्व में 98.30 व बाद में 97.81 प्रतिशत कार्य किया पूर्ण किया है। डीडीओ ने अन्य योजनाओं के बारे में जिलाधिकारी को विस्तृत रूप से जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी डाॅ महेश कुमार, एसीएमओ डाॅ हरेन्द्र मलिक, मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ अभय सक्सेना, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाथ, जनपद के खण्ड विकास अधिकारी व विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
——————-
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com