Close

A review meeting of the skill development district level committee was held in the chairmanship of the District Magistrate Smt. Ranjana Rajguru yesterday with the representatives of the Employment Department, Education Department, Polytechnical, ITI, industrial organization and related officials in the Collectorate Hall

Publish Date : 26/08/2020
DSCN6714v

रूद्रपुर 25 अगस्त,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता मंे कल सोमवार देर सांय कलक्टेªट सभागार में सेवायोजन विभाग, शिक्षा विभाग, पाॅलिटेक्नीकल, आईटीआई, औद्योगिक संस्था के प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियो के साथ कौशल विकास जनपद स्तरीय कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित हुयी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को कौशल विकास में सतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कौशल विकास में जो गैप आ रहा है उसे ससमय पूरा किया जाय। उन्होने कहा अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करते हुये अधिक से अधिक शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार से जोडे। उन्होने कौशल विकास कमेटी को जनपद में जो कोैशल विकास के क्षेत्र में गैप पाया जा रहा है उसे पूरा करने व स्कील गैप को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने औद्योगिक संस्थान के प्रतिनिधियों को उद्योगों का अध्ययन करने व स्वंय सहायता समूह के बीच में जाकर स्कील गैप का चिन्हिकरण कर उस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने सेवायोजन अधिकारी/ कौशल विकास नोडल अधिकारी आरके पंत को दो महिने के अन्तर्गत पूरा सर्वे करने के  उपरांत कमेटी को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि कमेटी द्वारा अध्यन के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को स्वरोजगार को बढावा देने के लिये विद्यालय स्तर पर छात्रों को स्वरोजगार/कौशल विकास के तहत व्यवसायिक शिक्षा प्रदान की जाय ताकि छात्र अपने रूची के अनुसार अपना व्यवसाय स्वंय चुन सकें। उन्होने जनपद में स्थापित उद्योगों में उनकी मांग के अनुसार सम्बन्धित संस्थान के अधिकारियो को अपे्रन्टिसशिप को बढावा देने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह को रोजगार से जोडना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होने सम्बन्धित विभागों को स्वरोजगार के तहत जो आवेदन प्राप्त होते है उन्हे भलिभांति परीक्षण के उपरांत सम्बन्धित बैंको को भेजना के निर्देश दिये।  उन्होेने अधिकारियो को बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करने के निर्देश दिये। मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी को बैठक में उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी द्वारा इसे गम्भीरता से लेते हुये स्पस्टीकरण लेने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, पीडी हिमांशु जोशी, महाप्रबन्धक उद्योग सीएस बोहरा, जिला सेवा योजन अधिकारी आरके पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या,प्रधानाचार्य एके त्रिपाठी, पी कमल पाण्डे, प्रतिनिधि क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल बीरेन्द्र सिंह नेगी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी  उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar