Close

A review meeting of the District Self-Employment Promotion and Monitoring Committee was held in the Collectorate on late Monday under the chairmanship of District Collector Smt. Ranjana Rajguru.

Publish Date : 26/08/2020

रूद्रपुर 25 अगस्त,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता मंे कल सोमवार देर सांय कलक्टेªट सभागार में जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मा0 मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, होम स्टेट योजना, उद्यान, पशुपालन, नगर निकायों, पर्यटन, सेवायोजन में स्वरोजगार प्रोत्साहन योजनाओं का वृहद रूप से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान जिन विभागों की प्रगति रिपोर्ट कम है उन्हे कडे निर्देश देते हुये कहा कि सरकार की विकास परक योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिये सम्बन्धित विभाग लभार्थियों का चयन करें। उन्होने कहा कि योजनाओं का वृहद रूप से प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि दुरस्त क्षेत्रों तक आम लागों को सरकार की विकास परक योजनाओं की जानकारी मिल सकें। उन्होने विभागों को निर्देश दिये कि लाभार्थियों द्वारा जो आवेदन प्रस्तुत किये जाते है उनका भलिभांति परीक्षण करने के उपरांत लाभार्थियों को अवगत कराते हुये सम्बन्धित बैंको पे्रषित किया जाय। उन्होने बैंको को लाभार्थियों के आवेदनो की स्थिति स्पष्ट करते हुये लाभार्थी को भी अवगत कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, पीडी हिमांशु जोशी, महाप्रबन्धक उद्योग सीएस बोहरा, जिला सेवा योजन अधिकारी आरके पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी  उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar